सिमडेगा, नवम्बर 23 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बानो और पबुड़ा पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी, मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक आदि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाना है इसके लिए सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं से लाभाविन्त होने की अपील की। शिविर में विभिन्न योजनाओं के कुल 353 आवेदन प्राप्त किए गए। मौके पर पंचायत सचिव रंजित महतो, अनमोल लुगुन, नितिश झा, त्रिवेणी प्रसाद, केदार नाग आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...