सिमडेगा, नवम्बर 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राज्य सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार से किया गया। बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में सेवा का अधिकार सप्ताह के अवसर पर विशेष शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक विक्सल कोंगाड़ी, डीसी कंचन सिंह ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की दीदीयों द्वारा पारंपरिक नृत्य एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। ग्रामीण योजनाओं के लाभ से न रहे वंचित: डीसी डीसी कंचन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण योजनाएं और प्रमाण पत्र जानकारी के अभाव में लोगों तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। इसी उद्देश्य से यह...