कोडरमा, नवम्बर 25 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । प्रखंड में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत मंगलवार को डंडाडीह, नईटांड, बेको और पिपचो पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सारांश जैन, पशुपालन पदाधिकारी शोहेब खान एवं एई तारीक अनवर द्वारा किया गया। बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह का उद्देश्य योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है। सीओ सारांश जैन ने कहा कि सभी पंचायतों में शिविर के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता है। 20 सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने में ऐसे शिविर अहम भूमिका निभाते हैं। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉलों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, ...