हजारीबाग, नवम्बर 29 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित शिविर में बच्चे हुए लाभान्वित । उक्त शिविर में स्कूली बच्चे बच्चियों को बगैर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाएं बीना उन्हें आम , आवासीय और जाति प्रमाण पत्र आंन द स्पॉट बनकर मिल जा रहा है । इस मामले में पंचायत सचिवालय में स्थित प्रज्ञा केंद्र की भुमिका भी काफी सराहनीय बताईं जा रही है । शुक्रवार को कटकमसांडी प्रखंड के कंचनपुर पंचायत और कटकमसांडी पंचायत में जबकि कटकमदाग प्रखंड के पसई पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया । कंचनपुर पंचायत सचिवालय सीओ अनिल कुमार ‌, बीडीओ पूजा कुमारी , मुखिया पिंकी राणा ,उप मुखिया प्रकाश कुशवाहा , पूर्व मुखिया अशोक राणा, प्रज्ञा केंद्र संचालक कुशल राणा के देखरेख में बच्चों को आय आवा...