दुमका, नवम्बर 22 -- रानेश्वर। प्रखंड के महुलबोना पंचायत भवन संलग्न मैदान में शुक्रवार की सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि दुमका सांसद नलिन सोरेन उपस्थित हुए। मौके पर सांसद ने संबोधित करते हुए झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि व शिविर के उद्देश्य को बताया। सांसद ने मौके पर 9 लाभुक को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 8 आवेदक को जाति प्रमाण पत्र तथा 10 आवेदक को सर्वजन पेंशन के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड राज्य सेवा देने के गारंटी अधिनियम 2011 को प्राथमिकता देते हुए जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल खारिज वादों का निष्पादन, भूमि का मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र तथा विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा...