बोकारो, नवम्बर 22 -- जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से प्लांट में चलाये जा रहे जनजागरण कार्यक्रम में शनिवार को शॉप्स एन्ड फाउन्ड्री में काम करनेवाले इस्पातकर्मियों और ठेकाकर्मियों ने फाईव स्टोर के सामने प्रबंधन के खिलाफ जोरदार आक्रोश प्रर्दशन किया। प्रदर्शन के बाद बैठक में मजदूरों ने अपनी वेदना बताते हुए कहा हमलोग पूरी इमानदारी और मेहनत से उत्पादन करते हैं । इसके बावजूद हमे आर्थिक और मानसिक शोषण झेलना पड़ता है । ठेकेदार को बैंक में गये वेतन में से पैसा लोटाना पडता है ,महिना भर ड्यूटी करने के बाद भी मास्टर रोल मे कम हाजरी दिखाया जाता है। सेफ्टी बूट, दस्ताना ,वैल्डींग एप्रोन, साबून, हेल्मेट, मांगने पर गेट पास रोकने का धमकी मिलता है। कहा इस्पाकर्मियों का 39 महिने का एरियर, यूनियन चूनाव, इन्सेंटिव रिवार्ड स्कीम मे बदलाव, जैसे अहम सबालों पर गुंगा ...