पाकुड़, नवम्बर 23 -- पाकुड़, हिटी। जिले भर के दर्जन भर से अधिक स्थानों पर सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 3, 4 और 5 में शनिवार को कैम्प आयोजित किया गया। सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, नगर परिषद के मनीष मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शिविर में लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुना गया। शिविर में लोग जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा करते नजर आए। वहीं राशन कार्ड के शिविर में केवाईसी राशन कार्ड के त्रुटि का संशोधन कार्य भी किया गया। मौके पर माइनिंग इंस्पेक्टर सुबोध कुमार अब्दुल कादिर इस्माइल शेख युसूफ खान के अलावा अन्य मौजूद थे। हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया व बड़तल्ला पंचायत ...