देवघर, नवम्बर 23 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके द्वार तक पहुंचाने के उद्देश्य से मधुपुर प्रखंड के गड़िया और पटवाबाद पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ मधुपुर राजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख पद्मिनी देवी, अंचलाधिकारी यामुन रविदास, गड़िया पंचायत की मुखिया सीमा देवी और पटवाबाद पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान स्वास्थ्य, मनरेगा, पेयजल, बाल विकास, राजस्व, ई-कल्याण, आजीविका मिशन, बैंक तथा बिजली विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं के आवेदन प्राप्त किए और अबुआ आवास, मंईयां स...