कोडरमा, नवम्बर 26 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत बुधवार को रूपायडीह, गोहाल और घरौंजा पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर का निरीक्षण बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सारांश जैन, पशुपालन पदाधिकारी शोहेब खान और एई तारीक अनवर ने किया। अधिकारियों ने सभी स्टॉलों का भ्रमण कर कार्यों की जानकारी ली तथा उपस्थित कर्मियों को आमजन की समस्याओं के त्वरित और पारदर्शी निष्पादन का निर्देश दिया। बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं और सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी संवेदनशीलता और जवाबदेही के स...