रांची, नवम्बर 22 -- तोरपा, प्रतिनिधि। सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को दियांकेल और हुसीर पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। दोनों पंचायतों में सुबह से ही ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया। इस संबंध में तोरपा के प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि शिविर में जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र के साथ-साथ दाखिल-खारिज, ऑनलाइन रसीद, सीमांकन संबंधी आवेदनों के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए। इसी प्रकार जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र, नया राशन कार्ड तथा सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित आवेदनों के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित किए गए। राज्य सरकार के निर्देशानुसार तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित तिथि के अनुरूप आयोजित इस शिविर में न केवल आवेदन प्राप्त किए गए, बल्कि कई मामलों का ऑन द स्पॉ...