कोडरमा, नवम्बर 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखण्ड के कोठियार पंचायत भवन में शुक्रवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गॉडविन कुजूर उपस्थित हुए। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम प्रकाश बड़ाईक, अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी, कोठियार पंचायत के मुखिया बीरेंद्र कुमार तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पंचायती राज पदाधिकारी श्री कुजूर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि 21 से 28 नवंबर तक संचालित सेवा का अधिकार सप्ताह आज संपन्न हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिविरों में जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र,...