देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीसी ने पांच दिनों में सेवा का अधिकार सप्ताह के माध्यम से किए गए शिकायतों का निष्पादन, ऑनलाइन दर्ज किए गए सभी आवेदनों की संख्या एवं परिसंपत्तियों का वितरण आदि कार्यों के वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले शिविर में झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 में सूचीबद्ध राज्य सरकार के विभिन्न सेवाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को समयबद्ध रूप में उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही...