हजारीबाग, नवम्बर 21 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह के प्रथम दिन शुक्रवार को विष्णुगढ़ प्रखंड के भेलवारा में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से डीसी शशि प्रकाश सिंह शामिल होकर शिविर का निरीक्षण किया और लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सेवा-काउंटरों का जायजा लेते हुए आमजनों को योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक काउंटर पर प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति, निपटान की गति तथा सेवा प्रदायगी से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के ऑनलाइन इंट्री सिस्टम का भी अवलोकन किया और तकनीकी टीम से इसके सुचारू संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निर्देश दिया कि ...