बोकारो, नवम्बर 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के बीडीओ व की अगुवाई में ऑन स्पॉट सैकड़ों मामलों का निष्पादन करके सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन व आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता को दिलाना है। इस कार्यक्रम में आपकी समस्याओं का समाधान करने का ऑन द स्पॉट प्रयास किया जा रहा है। कुछ समस्याओं जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट संभव नहीं है, उसे भी जल्द निष्पादित कर दिया जाएगा। जिला स्तरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारियों ने विभिन्न पंचायत पर...