सिमडेगा, नवम्बर 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सेवा कार्य के माध्यम से जिले के मान बढ़ाने वाले लोगों के लिए रविवार को बाजार समिति परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। युवा समाजसेवी भरत प्रसाद के सौंजन्य से आयोजित समारोह का शुभारंभ डीसी कंचन सिंह, एसडीएम प्रभात रंजन ज्ञानी, डीएसपी रणवीर सिंह आदि ने दीप जलाकर किया। मौके पर डीसी कंचन सिंह एवं उपस्थित अधिकारियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ काम करने वाले लोगो को उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिले के समाजिक सौहार्द को बचाते हुए तुमडेगी और बोलबा में हुए धार्मिक स्थल पर लूटपाट की घटना का उदभेदन करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। वहीं सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को भी उनकी सेवा के लिए सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में दो असहाय वृद्धाओं को भी बेहतर जीवन यापन के ल...