आगरा, अक्टूबर 14 -- शहर में मंगलवार को हुई भारत विकास परिषद की कासगंज शाखा की बैठक में परिषद के स्थायी प्रकल्पों एवं सेवा कार्यों पर चर्चा की गई। साथ ही संगठन की नई कार्यकारिणी के गठन पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक के चिकित्सक डा. सुरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान परिषद के वरिष्ठ सदस्य अजय गुप्ता ने परिषद के वर्तमान में संचालित समाजोन्मुखी कार्यों के साथ-साथ आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुझाव दिया कि परिषद द्वारा कासगंज स्थित वृद्धाश्रम, लहरा स्थित अपना घर, तथा प्रहलादपुर स्थित कन्या गुरुकुल में आवश्यकताओं के अनुरूप सहयोग कार्य किए जाए। इस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। निर्णय लिया कि परिषद सदस्य इन संस्थानों का भ्रमण कर उनकी आधारभूत जरूरतों की जानकारी लेकर उन्हें पूरा करने की दिशा में कार्य करेंगे...