सहारनपुर, जून 16 -- सरसावा। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को युग चेतना केन्द्र पर युवा अभ्युदय 2025 अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय युग चेतना शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में जिले भर से आए करीब 500 युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंबाला रोड स्थित युग चेतना केंद्र पर युवा चेतना शिविर की शुरुआत गायत्री मंत्र उच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। शांतिकुंज हरिद्वार से आए टोली नायक राजकुमार भृगु ने युग निर्माण योजना, व्यक्तित्व विकास, नशा उन्मूलन, समय प्रबंधन और राष्ट्र सेवा जैसे विषयों पर प्रेरणादायक विचार रखे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सकारात्मक सोच, संयमित जीवन और सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में एक नई क्रांति लाएं। कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य की आशा युवा शक्ति से ही है। खुदीराम, सर्वेश, हुकमचंद ने गीतों के माध्यम से य...