रामपुर, जनवरी 16 -- गुरुवार को मकर संक्रांति के पर्व पर जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने क्षेत्र के ग्राम धनेली उत्तरी स्थित प्राचीन श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। श्रद्धालुओं ने परंपरागत तरीके से खिचड़ी ग्रहण कर पर्व की खुशियां मनाईं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार एवं पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार ने ठंड से बचाव के लिए करीब सौ जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल वितरण के दौरान उन्होंने स्वयं लोगों से ...