सोनभद्र, मई 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। पुण्यश्लोक लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर के 300वीं जयंती स्मृति अभियान के तहत घोरावल विधानसभा के भगवास, औराई में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सुदामा पटेल, विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य व अनुसूचित मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत रहे। मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सुदामा पटेल ने रानी अहिल्याबाई के संघर्षमयी जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वे मराठा होल्कर वंश की महान शासिका थीं। उस समय समाज में कन्याओं को शिक्षा का अधिकार नहीं था, लेकिन उनके पिता मंकोजी राव शिंदे ने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए उन्हें शिक्षित किया। उन्होंने कहा कि रानी अहिल्याबाई शिव भक्ति में लीन, न्यायप्रिय, दृढ़ संकल्प वाली, ...