मुंगेर, जुलाई 3 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को प्रखंड के रतैठा पंचायत में सेवा और एसबीआई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. कमलदेव यादव, प्रखंड विकास पधाधिकारी प्रियंका कुमारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी दीप शिखा, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक रवि कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. कमल देव यादव ने कहा कि एसबीआई ग्राम सक्षम पशुधन विकास पहलों के माध्यम से पूरक आजीविका के अवसर पैदा करने के लिए रतैठा किसान भवन के लिए एक भवन का चयन कर उसका नवीनीकरण कर उपयोग के लिए तैयार किया गया। यह भवन किसानों, पशुपालकों एवं महिला समूहों के साथ बैठक, प्रशिक्षण एवं योजनागत कार्यों के संचालन के लिए एक सामुदायिक केंद्र के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने पशुओ...