शाहजहांपुर, मई 28 -- शाहजहांपुर। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर जिलेभर में भक्तिभाव, सेवा और उल्लास का अनुपम संगम देखने को मिला। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक मंदिरों में सुबह से ही सुंदरकांड, भजन-कीर्तन और पूजन-अर्चन के साथ जगह-जगह भंडारों का आयोजन हुआ। शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर, चरणदास धर्मशाला, हनुमतधाम, कच्चा कटरा, रेती, सुभाष चौराहा सहित कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने सेवा कार्यों में भाग लिया। सदर बाजार के चूड़ी वाली गली स्थित माताजी मंदिर के पास कृष्णा होजरी की ओर से आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं को पूरी-सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। वहीं, आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही। संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी अग्निवेश के मार्गदर्शन में सामूहिक सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर...