कोडरमा, नवम्बर 24 -- मरकच्चो/जयनगर निज प्रतिनिधि । मरकच्चो प्रखंड मे चल रहे सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रखंड के जामू, दशारो व सिमरिया पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद थे। शिविर मे विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों मे आये आवेदनों में कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। कई लाभुकों को शिविर में पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र सौंपा गया। वहीं मनरेगा मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया। कल्याण विभाग के द्वारा छात्र छात्राओं के बीच साईकिल का भी वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना द्वारा गोद भराई की रस्म अदा की गयी। शिविर मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल मे दर्जनों ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करते हुए उनके बीच निशुल्क दवाइयों का वितरण...