कोडरमा, नवम्बर 27 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। जिले में 21 नवंबर से 28 नवंबर तक चल रहे सेवा अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मरकच्चो प्रखंड के मरकच्चो मध्य, पपलो एवं मरकच्चो दक्षिणी पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ हुलास महतो एवं सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों को शिविर से मिलने वाले लाभों के बारे में भी अवगत कराया। शिविर में उपस्थित लोगों ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' को लेकर शपथ भी ली। शिविर में आय, आवासीय, जाति एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, नए राशन कार्ड, भूमि मापी, दाखिल-खारिज, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, आधार कार्ड, स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ कई मामलों का ऑ...