पलामू, नवम्बर 21 -- पाटन। सेवा अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत पाटन के केल्हार पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बीडीओ अमित झा, प्रखंड प्रमुख शोभा देवी तथा पंचायत के मुखिया जैनुअल सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया। बीडीओ ने सेवा अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि आपकी सरकार आपकी द्वार शिविर पहले भी लगाया गया है। इसी को सेवा अधिकार सप्ताह नाम दिया गया है। सेवा अधिकार सप्ताह झारखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। शिविर में जॉब कार्ड से सबंधित 30, स्वास्थ्य से संबंधित 100, राशन कार्ड से सबंधित 25, ऑन लाइन आवेदन 27 सहित कुल 506 आवेदन प्राप्त हुए। बीडब्लूओ अजित मिश्रा, बीपीआरओ गिरवर उरांव, बीपीओ मनरेगा स्वीटी सिन्हा, जनसेवक आलोक पांडेय, नाजिर दिवकांत सोनम, देवरती सिंह, पूजा कुमार...