बोकारो, नवम्बर 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बनमाली सिंह उच्च विद्यालय टुपरा डाबर, कुमारदागा, कोलबेंदी, बारपोखर, घटियाली पूर्वी तथा घटियाली पश्चिम पंचायत सचिवालय में आपकी योजना-आपकी सरकार,आपके द्वारा कार्यक्रम सेवा के अधिकार सप्ताह के रूप में शनिवार को आयोजन किया गया। शिविर में अधिकारी के मौजूद नहीं रहने के कारण कुमारदागा पंचायत भवन के समक्ष उत्तम राय नामक ने अबुआ आवास का आवेदन कर्मचारियों के सामने फाड़ दिया। उत्तम का कहना है कि मेरी बहन 51 वर्षीय कपूरा देवी दोनों आंखों से दिव्यांग है। वह बिना सहारे के चल-फीर नहीं सकती है। दिव्यांगता होने के चलते पति ने करीब 35 साल पूर्व ही छोड़ दिया। तब से इसका परवरिश हम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, आबुआ आवास योजना सहित दिव्यांग पेंशन योजना के लाभ के लिए संबंधित कार्यालयों का चक्कर लगा रहा हूं। लेकिन ...