बोकारो, नवम्बर 22 -- गोमिया, प्रतिनिधि। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार एवं सेवा का अधिकार सप्ताह की शुरूआत शुक्रवार से हो गई। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड के पचमो पंचायत स्थित मध्य विद्यालय रहावन में शिविर में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा पूर्व विधायक बबीता देवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम व मुखिया राजेश रजवार ने मंत्री और पूर्व विधायक का स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया और कई लाभुकों को प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। स्वास्थ्य शिविर में मंत्री ने स्वयं ब्लड टेस्ट कराकर सभी को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। ग्रामीणों की समस्याएं ध्यानपूर्वक...