बिहारशरीफ, अक्टूबर 9 -- अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के अमरसिंह बिगहा में छठ व्रतियों के लिए इस वर्ष नि:शुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई है। इससे व्रती 12 अक्टूबर की सुबह गंगा स्नान के लिए बाढ़ जा सकेंगे। बस सुबह साढ़े पांच बजे सुबह खुलेगी। समाजसेवी दीपक कुमार व ग्रामीणों के सहयोग से इसकी व्यवस्था की गयी है। समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा कि इस बार यात्रा को व्यवस्थित और अनुशासित रखने के लिए कूपन प्रणाली लागू की गई है। ताकि व्रतियों को कोई परेशानी न हो। बुधवार से लेकर शनिवार तक प्रतिदिन दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक व्रतियों के घर जाकर यह नि:शुल्क कूपन दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...