पलामू, जुलाई 13 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के प्रकाश चंद्र जैन सेवा सदन में रविवार से डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो गई। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव और सेवा सदन प्रबंधन के पदाधिकारियों के साथ डायलिसिसि यूनिट का उदघाटन किया। इसके साथ ही सेवा सदन प्रबंधन ने नेफ्रोलॉजी से संबंधित इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में भी कदम बढ़ा दिया। उदघाटन कार्यक्रम में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ नवीन कुमार वर्णवाल ने किडनी की बीमारी से परेशान लोगों का नि:शुल्क इलाज किया। सेवासदन प्रबंधन अबतक संस्थागत प्रसव केंद्र, मातृ-शिशु उपचार केंद्र, मोतियाबिंद ऑपरेशन केंद्र, डेंटल अस्पताल, सामान्य उपचार आदि की सुविधा पलामू के निवासियों को देता आ रहा है। उदघाटन समारोह में उपायुक्त ने कहा कि सेवासदन में डायलिसिस सेंटर...