हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी। सेवालय संस्था में अब दिव्यांग बालिकाओं की सेवा भी की जाएगी। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में तीन दिव्यांग बालिकाओं को संस्था में प्रवेश दिया गया। इनमें दो व्हीलचेयर आश्रित और एक मूकबधिर बालिका शामिल हैं। मुख्य अतिथि शांति जीना और विशिष्ट अतिथि विद्या महतोलिया ने कहा कि इससे पहले संस्था की ओर से मात्र दिव्यांग बालकों को यह सेवा दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से यह बड़ा कदम है। सेवालय संचालक रोहित जोशी ने बताया कि फिलहाल तीन बालिकाओं को प्रवेश दिया गया है और प्रारंभिक चरण में 3 से 4 महीने तक अधिकतम पांच बालिकाओं की सेवा की जाएगी। लता बोरा और मीना रावत, भावना जोशी, निर्मला जोशी, यामिनी बिष्ट, गीता कार्की, प्रियांशी भट्ट, आशा शुक्ला, जानकी पोखरिया, इंद्रा नगरकोटी और योगिता बनौला आदि मौजूद रहे।

हिंद...