गोरखपुर, जनवरी 1 -- गोरखपुर। नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा इंदिरा तिराहा पर जरूरतमंदों के लिए सेवार्थ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने के लिए संस्था की ओर से जरूरतमंदों के बीच चाय-बिस्किट वितरित किए गए तथा अलाव की समुचित व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधा मोहन दास अग्रवाल ने सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इसे मानवता का सराहनीय प्रयास बताया। संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए ऐसे सेवा कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...