संभल, सितम्बर 16 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता को लेकर प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी की गई। इस बीच प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर निधि पटेल को सौंपा गया। सोमवार को जिला संयोजक विकास यादव के नेतृत्व में शिक्षक मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर की मेला भूमि में एकत्र हुए। टीईटी की अनिवार्यता को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिला संयोजक ने बताया कि इस निर्णय ने देशभर के लाखों शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा और आजीविका को संकट में डाल दिया है। उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय में कई तथ्यों को अनदेखा किया गया है। सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की गई। इस दौरान सुभाष चंद्र समेत गौरव यादव, राकेश यादव, लालाराम यादव, पुष्पेंदर यादव, उमेश यादव...