गोरखपुर, मई 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एकीकृत मंडलीय कार्यालय के निर्माण को लेकर मंगलवार को कमिश्नर अनिल ढींगरा ने मंडलीय समिति के साथ बैठक कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। कमिश्नर ने नलकूप कार्यालय व परिसर में स्थित आवास के साथ ही सेवायोजन कार्यालय को जल्द शिफ्ट करने के लिए स्थान चिह्नित करने का निर्देश दिया। साथ ही मंडलीय कार्यालय के निर्माण पर आने वाले खर्च को वहन करने के लिए शासन से मिली भूमि का आकलन कर इसे ई-नीलामी के जरिए बिक्री की प्रक्रिया पूरी करने को कहा। जीडीए उपाध्यक्ष ने कमिश्नर को बताया कि शासन स्तर से भूमि मौद्रीकरण के तहत निशुल्क मिली 55,200 वर्ग मीटर भूमि की ई-नीलामी के जरिए बिक्री की तैयारी शुरू कर दी गई है। भूमि की कीमत का आकलन करने के साथ ही ट्रांजेक्शन एडवाइजरी के लिए अनुबंधित फर्म इंटीग्रेटेड स्टूडियो फार ए...