बाराबंकी, मार्च 4 -- बाराबंकी। जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में सेवायोजन कार्यालय में छह मार्च को एक दिवसीय नि:शुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में आईटीआई उत्तीर्ण प्रतिभागियों सहित हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे। निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियां साक्षात्कार व परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी सुबह साढ़े दस बजे कार्यालय में आकर पंजीकरण करा कर रोजगार मेले में भाग लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...