श्रावस्ती, मई 16 -- श्रावस्ती,संवाददाता। गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण संबंधी बैठक हुई। डीएम ने बैठक में अनुपस्थित सेवा योजन अधिकारी का वेतन काटने का निर्देश दिया। आईजीआरएस में श्रावस्ती जिले को पहला स्थान मिलने पर 41 अधिकारियों को बेहतर काम करने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने आईजीआरएस पोर्टल पर असंतुष्ट फीडबैक पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कई अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग कम से कम 80 प्रतिशत से ऊपर संतुष्ट फीडबैक रखने का प्रयास करें। जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित न होने पाये। बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन काटन...