बस्ती, फरवरी 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया में हुआ। जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा ने अभ्यर्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी और पेपर देते समय सावधानी के विषय में विस्तार से बताया। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं, एक वर्षीय ट्रेनिंग कोर्स व डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय करियर को बनाने के लिए काफी सुनहरा व महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग से सम्बन्धी सेवायोजन पोर्टल, रोजगार संगम पोर्टल व भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जॉबसीकर पंजीयन और इसके फायदे भी बताए। प्रधानाचार्य विनोद प्रकाश वर्मा ने भी बच्चों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित टिप्स दिए। विद्यालय प्रबंधक नरेंद्र ...