मथुरा, अगस्त 13 -- नगर के सप्त देवालयों में शामिल प्राचीन ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में रविवार को ठाकुर राधा दामोदर लाल ने श्यामा सखी के रूप में भक्तों को दर्शन दिए। जिसमें ठाकुर राधा दामोदर लाल को लहंगा, ओढ़नी, चोली और श्रृंगार कर श्यामा सखी का रूप धारण कराया गया। वहीं इस मौके पर मंदिर परिसर में विद्वत संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मंदिर के सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी, आचार्य पूर्ण चंद्र गोस्वामी को आध्यात्मिक सेवा रत्न सम्मान की उपाधि से सम्मानित किया गया। पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने बताया कि सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी, आचार्य पूर्ण चंद्र गोस्वामी निरंतर ही साधु सेवा, विधवा माताओ की सेवा, गौ सेवा, निर्धन कन्याओं के विवाह एवं अनेकों सेवा इनके द्वारा की जाती है। आज इनकी इन्हीं सेवाओ ...