मुंगेर, मई 5 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आनंदमार्ग प्रचार संघ की ओर से स्थानीय वलीपुर आश्रम परिसर में चल रहे दो दिवसीय आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ़ ग्लोबल (अमर्ट) का दो दिवसीय रिलीफ़ सेक्रेटरी सम्मेलन का समापन रविवार को समारोहपूर्वक किया गया। मौके पर आचार्य अवनिंद्रानन्द अवधूत ने बताया कि सत्र के अंत में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम की ओर से आए रिलीफ सचिव के प्रतिनिधि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रभात संगीत के साथ तीन घंटे का अष्टाक्षरी महामंत्र "बाबा नाम केवलम" का सामूहिक गायन किया। मुख्य वक्ताओं ने प्राकृतिक आपदाओं, सामाजिक संकटों तथा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अमर्ट किए गए उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया तथा सामूहिक भागीदारी एवं प्रभावी योजना निर्माण की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश...