लखनऊ, जुलाई 22 -- स्थानीय स्तर पर कुशल कामगारों प्लंबर, कारपेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर जैसी सुविधाएं लोगों को एक फोन पर उपलब्ध हो सकेंगी। इसके लिए सेवामित्र पोर्टल को और प्रभावी बनाया जाएगा। इस संबंध में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में सेवामित्र पोर्टल पर पंजीकृत सेवा प्रदाताओं से वसूले जा रहे 10 प्रतिशत सेवा शुल्क को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा विकसित ओएनडीसी नेटवर्क पर भी सेवामित्र को जोड़ने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। प्रमुख सचिव ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों से तत्काल समन्वय कर आवश्यक पहल के निर्देश दिए। निर्णय लिया गया कि जिन कार्यों को सरकारी विभाग जेम पोर्टल से नहीं करा रहे हैं, वे अनि...