सुल्तानपुर, फरवरी 11 -- राणा प्रताप महाविद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में आयोजित हुआ रोवर्स रेंजर्स का प्रशिक्षण सुलतानपुर,संवाददाता। सेवाभाव हमें उत्कृष्ट बनाता है। विद्यार्थियों को सेवा के लिए तैयार करना शिक्षण संस्थानों का दायित्व है। यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहीं। वह सोमवार को महाविद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में आयोजित रोवर्स रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी देश और समाज के लिए उपयोगी सिद्ध हों, इसलिए महाविद्यालय में समय समय पर विभिन्न तरह के प्रशिक्षण चलते रहते हैं। उप प्राचार्य प्रोफेसर निशा सिंह ने कहा कि हमें हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि रोवर्स रेंजर्स का व्यवहार और कार्...