मधेपुरा, अप्रैल 17 -- मधेपुरा, निज प्रतिनिधि । टीपी कॉलेज में बुधवार को बिहार राज्य वश्विवद्यिालय सेवा आयोग, पटना के माध्यम से नियुक्त असस्टिेंट प्रोफेसरों का परिचय-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने सभी शक्षिकों से अपील की कि वे सेवाभाव से कार्य करें और महावद्यिालय के विकास में अपनी महती भूमिका निभाएं। महावद्यिालय की सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें और वद्यिार्थियों को कक्षाओं में आने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष डॉ. रत्नदीप ने कहा कि इस महावद्यिालय का अपना गौरवशाली इतिहास है। यहां के कई शक्षिकों ने विधायक, सांसद तथा प्रति कुलपति एवं कुलपति सहित विभन्नि पदों को सुशोभित किया है। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष सह हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमा...