प्रयागराज, सितम्बर 24 -- आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष शासी निकाय पंकज जायसवाल ने सभी स्वयं सेविकाओं से कहा कि सेवाभाव आपके व्यक्तित्व को निखारता है। इंदु शुक्ला तथा उनकी टीम ने छात्राओं को एचआईवी जागरूकता के संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजनाथ त्रिपाठी, प्रो. इभा सिरोठिया, डॉ. ममता गुप्ता, प्रो. अंजू श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दामिनी श्रीवास्तव, डॉ. भारती देवी, डॉ. सुधा कुमारी, डॉ. शिवानी आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...