अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले सेवा भवन कार्यालय की सोमवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सफाई व्यवस्था की पड़ताल की। जनसुनवाई के बाद नगर आयुक्त ने अचानक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त को कार्यालयों में गंदगी व अव्यवस्था मिली। सफाई व्यवस्था कार्यालयों में नदारद रही। नगर आयुक्त ने कर्मचारियों को फटकार लगाई और 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया। निरीक्षण में नगर आयुक्त को निर्माण विभाग में लिफ्ट के पास, मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर गंदगी, टूटे हुए फर्नीचर और सूखे गमले पड़े मिले। वहीं सीढ़ियों पर कई स्थानों पर पान और गुटखे की पीक देखी गई। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। इस पर उन्होंने नजारत प्रभारी अधिकारी को 48 घंटे के भीतर विशेष अभियान चलाकर सेवाभवन की सफाई व्यवस्था दुरुस्त...