सहारनपुर, अगस्त 19 -- कोतवाली गंगोह क्षेत्र के एक गांव निवासी सेवानिृवत्त सैनिक की बेटी ने छेड़छाड़ से परेशान होकर होकर स्कूल जाना छोड़ दिया है। तीन युवक कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहे हैं। इससे पीड़िता दहशत में है। आरोपियों ने किशोरी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सेवानिृवत्त सैनिक ने कोतवाली गंगोह में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने दर्ज कराए मामले में बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी एक स्कूल में पढ़ती है। कुछ समय पूर्व बेटी की खेत पर भैंसों का चारा लेने के लिए गई थी। खेत पर जाते समय गांव के ही तीन युवकों ने बेटी का पीछा किया और मोबाइल फोन स...