सहारनपुर, फरवरी 19 -- देवबंद। प्राथमिक विद्यालय धारूवाला में बुधवार को विदाई समारोह में शिक्षण सत्र में अपनी सेवाएं पूर्ण कर चुके अध्यापकों, एआरपी (अकेडमीक रिसोर्स पर्सन) और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक डा. सुधीर, डा. संजय उपध्याय, शाह फैसल मसूदी, अहसान अहमद, शादाब खान व तौसीफ अहमद कुरैशी ने भी अपने विचार रखे। एआरपी का कार्यकाल पूर्ण कर चुके योगेंद्र मलिक, शिवकुमार, प्रभात यादव, इस्लाम-उर-रहमान और डा. संजय उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया। डा. सुधीर, तौसीफ अहमद, शेषनाथ, अखिलेश कुमार राय, शाह फैसल मसूदी, खुर्शीद अहमद, मुकेश त्यागी, शाहनवाज, असजद अली, उजमा परवीन, नीतू कुमारी, रोमा परवीन और अहसान अहमद को शिक्षा क्षेत्र मे विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक...