गाजीपुर, फरवरी 4 -- दिलदारनगर। क्षेत्र के अरंगी गांव निवासी सुरेश राय बीएसफ में सहायक निरीक्षक के पद पर 60 वर्ष पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत होने कर सोमवार को अरंगी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने बैंड बाजा के साथ स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने फूल माला से पहनाया। सुरेश राय गुजरात के महिशाना में सहायक निरीक्षक के पद तैनात रहे। इस मौके पर गांव आने पर घर के जवान की पत्नी निर्भावती देवी के साथ परिवार की महिलाओं ने दरवाजे पर पहले आरती उतारकर टीका लगाया इसके बाद फूल माला से स्वागत किया गया। इस दौरान बृजेश राय, उमेश राय, ड्रा. राजेन्द्र राय, अभिषेख राय, उपेन्दर राय, बृजेन्द्र राय इत्यादि लोगों मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...