बदायूं, फरवरी 28 -- सीओ उमेश चंद्र एवं कोतवाली में तैनात एसआई भूदेव सिंह के सेवानिवृत होने पर गुरुवार को कोतवाली में आयोजित एक विदाई समारोह में उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर समेत पुलिस कर्मियों ने उन्हे प्रतीक चिन्ह भेंट कर सीओ के कार्यों की प्रंशसा की और कहा कि उन्होंने हमेशा ही अपने अधीनस्थों को मार्गदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर, क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य, उघैती एसओ कमलेश मिश्रा, एसआई इंतजार हुसैन, अशोक कुमार, कैलाश चंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...