सासाराम, जून 30 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। परसिया पंचायत के शंकरपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका विजया द्विवेदी के सेवानिवृत होने पर समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद ग्यासुद्दीन व संचालन शिक्षक मोहम्मद सद्दाम ने किया। इस मौके पर सेवानिवृत प्रभारी प्रधानाध्यापिका को फूलमाला, शॉल और अंगवस्त्र तथा बुके देकर सम्मानित किया गया। उनके दीर्घायु व स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...