रुद्रपुर, मई 19 -- काशीपुरl वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्यों सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गयाl साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गएl रविवार की शाम रामनगर रोड स्थित एक होटल के सभागार में बैठक हुईl मुख्य अतिथि क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. रवि सहोता रहे l समिति ने भारतीय सेना के वरिष्ठ सदस्य अधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाl इनमें कर्नल ( सेनि) अशोक चतुर्वेदी , कैप्टन ( सेनि) पंकज शील सम्मिलित रहे l सभी ने सेना के अपने अनुभवों से सबको परिचित कराया तथा भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई दी । डॉक्टर रवि सहोता ने प्रत्येक अवस्था में शरीर को स्वस्थ रखने की जानकारी दीl शरीर में होने वाली विभिन्न व्याधियों के कारण तथा उनके निवारण को बहुत ही सरल ढंग स...