रुडकी, दिसम्बर 17 -- रुड़की। सेवानिवृ़त सैन्यकर्मी को झांसा देकर उसके खाते से ठग ने 32 हजार की रकम साफ कर दी। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी सुखपाल सिंह सेवानिवृत सैन्यकर्मी है। उनका शहर के एक बैंक में खाता है। मंगलवार की सुबह उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह मुम्बई स्थित बैंक की मुख्य शाखा का अधिकारी है। उसने बताया कि बैंक की तरफ से नये साल से पहले ग्राहकों के बैंक खातों का सत्यापन किया जा रहा है। उसने बताया कि उन्हें सत्यापन कराने के लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...