हजारीबाग, जनवरी 27 -- चौपारण, प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेलहारा के प्रभारी मुखिया प्रवीण सिंह ने कई लोगों को सम्मानित किया। पंचायत के पूर्व सैनिक उदय सिंह, बहादुर बैठा, अशोक सिंह, प्रयाग बैठा, समाजसेवी राधेश्याम सिंह, महबूब आलम, विजय राणा, जागेश्वर यादव, मंसूर आलम, सत्यनारायण सिंह एवं शिक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा, जन्मेजय सिंह, रामखेलावन रविदास, बिजय कुमार, रामचन्द्र साहु, राजेन्द्र रविदास, राकेश सिंह, विजय प्रसाद, डैजी कुमारी, सिंह रंगीना कुमारी व विकास कुमार को शॉल ओढ़ाया। सम्मानित होने के बाद लोगों ने कहा की मुखिया जी द्वारा सम्मानित किए जाने से भावविभोर हो गया हूं। देश की रक्षा एवं विकास में अपना योगदान दिया हूं लेकिन अपने पंचायत में सम्मान मिलना बहुत ही गौरव की बात है। सम्मानित करने के बाद मुखिया प्रवीण ने कहा कि जो देश की से...